लालू के करीबी आरजेडी विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर IT डिपार्टमेंट ने की छापेमारी

 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेलवे होटल टेंडर के बदले जमीन के मामले में लालू यादव के करीबी और आरजेडी विधायक सैयद अबू दोजाना के कई ठिकानों पर छापेमारी की. दोजाना सीतामढ़ी जिले के सुरसंड से विधायक है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि सैयद अबू दोजाना के स्वामित्व वाली कुल तीन संपत्तियां जिनमें से दो पटना शहर और तीसरी दानापुर में हैं, उन पर दिल्ली से आयी टीम ने छापेमारी की. आरजेडी विधायक का इनकम टैक्स विभाग के रडार पर होना, उनकी एक निर्माण कंपनी के लालू प्रसाद के परिवार के स्वामित्व वाले मॉल के निर्माण कार्य में शामिल रहना है

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने 750 करोड़ रुपये की लागत पर करीब तीन एकड़ के भूखंड में उक्त मॉल का निर्माण कराए जाने का खुलासा किया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उसे सील कर दिया था. इनकम टैक्स के छापेमारी के बीच सुशील ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन, राजबल्लभ और रीतलाल यादव से लेकर अबू दोजाना तक दागी पृष्ठभूमि के दर्जनों लोगों को जनप्रतिनिधि बनवाकर राजनीति का अपराधीकरण करने वाले लालू प्रसाद के लिए सुप्रीम कोर्ट का ताजा निर्देश बड़ा झटका है.

सुशील ने कहा कि अब लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, और दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को बताना होगा कि उनके खिलाफ कौन-कौन से मामले चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश राजनीति का स्वच्छता अभियान साबित होंगे.

इस बीच आरजेडी प्रवक्ता और विधायक एज्या यादव ने इस छापेमारी पर नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर लालू प्रसाद को परेशान करने और बर्बाद करने के लिए यह एक और हताश भरा प्रयास है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com