नेपाली नगर स्थित आसरा गृह से भागने में सफल रही नीरा और अनीता का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। बड़ी बात है कि घटना के वक्त आसरा गृह की अधीक्षक डेजी कुमारी ड्यूटी से फरार थीं। प्राथमिकी के अनुसार उन्हें सुपरवाइजर मीरा कुमारी ने दो संवासिनों के गायब होने की खबर दी थी।
संवासिनों के भागने पर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
एसएसपी मनु महाराज की मानें तो आसरा गृह की सुरक्षा में बुधवार की रात दोनों संवासिनों के भागने का मामला प्रकाश में आया है। किचन की खिड़की से भागने की बात कही जा रही है।
आसरा गृह की सुरक्षा में चार महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड लगाए गए थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी थी। दोनों संवासिनों में एक पहले भी भाग चुकी है। उसे गायघाट से बरामद किया गया था। सवाल यह है कि दोनों संवासिन जब भाग कर बाहर आईं, तब सुरक्षाकर्मी कहां थे?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal