लापता NCP विधायक के लिए खिलाफ शिकायत दर्ज, राजभवन जाने के बाद से गायब

महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा की आश्चर्यजनक वापसी के कुछ ही घंटों बाद ठाणे पुलिस स्टेशन में शनिवार को एक एनसीपी विधायक के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई है। एनसीपी विधायक दौलत दारोगा शनिवार को राजभवन का दौरा करने के बाद से ही कथित रूप से गायब हो गए है, जहां देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने शनिवार शाम ठाणे के शाहपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई। दारोगा शाहपुर सीट से विधायक हैं। राज्य में घटनाओं का नाटकीय मोड़ ऐसे समय में आया जब महाराष्ट्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच विचार-विमर्श शुक्रवार को अंतिम चरण में पहुंच गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com