लाड़की बहिन योजना पर एकनाथ शिंदे का बयान

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि मुझे गर्व है कि 2.40 करोड़ लड़की बहनों ने मुझे अपना लड़का भाऊ (प्यारा भाई) माना है। यह मान्यता मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में बीते महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मुख्य कड़ी रही लाड़की बहिन योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं उन्हें अपना प्यारा भाई मानती हैं, जो उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है। डिप्टी सीएम ने बात सोमवार रात ठाणे जिले के दिवा महोत्सव में दिया।

बता दें कि महाराष्ट्र में महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई लाड़की बहिन योजना नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की बड़ी जीत में एक अहम कारण माना जाता है। यह योजना शिंदे के मुख्यमंत्री रहते शुरू की गई थी।

प्यारा भाई बनना मेरे लिए सम्मान- शिंदे
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि मुझे गर्व है कि 2.40 करोड़ लाड़की बहिन ने मुझे अपना लड़का भाऊ (प्यारा भाई) माना है। यह मान्यता मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया है और पिछले ढाई साल में राज्य में जो प्रगति हुई, उसका श्रेय उन्होंने महायुति को दिया। साथ ही शिंदे ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें हमेशा जरूरी समर्थन दिया है, जिससे हम कई रुकी हुई परियोजनाओं को फिर से शुरू कर सके।

अपने राजनीतिक सफर पर डाला प्रकाश
एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अब उपमुख्यमंत्री के तौर पर मैं इस समर्थन का कर्ज चुकता कर रहा हूं। हम मिलकर महाराष्ट्र को अभूतपूर्व विकास की दिशा में ले जाएंगे। साथ ही शिंदे ने दिवा शहर के विकास की योजनाओं के बारे में भी बताया, जिसमें क्लस्टर विकास, बेहतर नागरिक सुविधाएं और मेट्रो कनेक्टिविटी जैसे कदम शामिल हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सहयोग से बनी महायुति गठबंधन ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एकनाथ शिंदे व अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com