खबर है कि राहुल गांधी पूर्वी यूपी से रोड शो की शुरुआत करेंगे और पश्चिम में दिल्ली के पास में आकर खत्म करेंगे। कांग्रेस में जान फूकने के लिए राहुल गांधी 25 दिनों के अंदर 42 जिलों में रोड शो करेंगे। यात्रा की शुरुआत पूर्वी यूपी के देवरिया जिले से होगी और हो सकता है कि राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक मेरठ के आसपास खत्म हो।
वाराणसी में जोरदार रोड शो करके कांग्रेस ने यूपी में पहले ही चुनावी विगुल फूंक दिया है लेकिन अब खुद राहुल गांधी यूपी चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में लेंगे।
कांग्रेस यूपी में अपने सीएम पद के उम्मीदवार की पहले ही घोषणा कर चुकी है। जहां दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है वहीं सांसद राजबब्बर को यूपी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
यूपी चुनाव से पहले अधिक से अधिक रोड शो कर सकें इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कमर कस ली है। महीने भर के अंदर राज बब्बर और शीला दिक्षित यूपी के 66 जिलों में रोड शो करेंगे। हालांकि रैली कहां और किस वक्त होंगी यह अभी तय नही हुआ है। खबर है कि रोड शो की पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राहुल गांधी अपनी यात्रा के लिए छोटी बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा बड़े शो न करके छोटे-छोटे समूहों में भी लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal