बांदा जेल की बैरक नम्बर 15 में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के अपराधों की सूची में एक और केस का इजाफा हो गया है। बहुजन समाज पार्टी से मऊ से विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुम्मदाबाद कोतवाली में शनिवार को एक केस किया गया है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ शस्त्र का लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी मऊ के बाहुबली विधायक के खिलाफ करीब चार वर्ष बाद भी मुहम्मदाबाद कोतवाली में शस्त्र जमा नहीं करने पर शनिवार को केस दर्ज किया गया है। मुख्तार अंसारी की एक रायफल का लाइसेंस वर्ष 2017 में और एक डबीबीएल गन का लाइसेंस वर्ष 1996 में निरस्त किया गया था। इन दोनों लाइसेंस को गाजीपुर के जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया था। इसके बाद भी लम्बे समय तक मुख्तार अंसारी की तरफ से इस प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया गया।
इस प्रकरण में गाजीपुर जिला प्रशासन की तरफ से कई नोटिस देने के बावजूद बाहुबली मुख्तार अंसारी ने ना तो शस्त्र को जमा किया और ना ही इसके लाइसेंस को डीएम कार्यालय भेजा। अब शनिवार को इस मामले में मुहम्मदाबाद कोतावली में नया अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इस केस के दर्ज होने के बाद से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी पर शासन तथा प्रशासन का शिकंजा और तगड़ा कसेगा।