लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आज मिली राहत, जानिए क्या है 1 लीटर तेल का दाम

 लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बीच आज आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में आज इजाफा नहीं किया है. कल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की राहत देखने को मिली है, जिसकी वजह से आज ईंधन के रेट्स में भी इजाफा नहीं हुआ है. बता दें पिछले डेढ़ महीने से लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल और डीज़ल के भाव रिकॉर्ड स्‍तर पर है. इसके अलावा देश के कई शहरों में कीमतें 105 रुपये के पार पहुंच गई हैं.

मई महीने से लगातार पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में तेजी देखने को मिल रही है. 26 दिनों में ही पेट्रोल 6.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसके अलावा डीजल भी पिछले 26 दिनों में ही डीजल का दाम 6.63 रुपये प्रति लीटर तक चढ़ चुका 

आज होगी बैठक
आपको बता दें तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आज पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है. ये बैठक पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की होगी. कमेटी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है. बैठक में मौजूदा कीमत और मार्केटिंग के मसले पर जानकारी मांगी जाएगी. नेचुरल गैस की मौजूदा प्राइसिंग-मार्केटिंग के मुद्दे पर भी जानकारी मांगी जाएगी. साथ ही बैठक में GAIL के अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

17 जून को महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 102.85 रुपये और डीजल 94.84 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.91 रुपये और डीजल 92.04 रुपये पर

इन शहरों पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.79 रुपये और डीजल 100.51 रुपये प्रति लीटर

मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपये और डीजल 98.43 रुपये प्रति लीटर

रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर

भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर

परभणी में पेट्रोल 105.16 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल 100.46 रुपये और डीजल 95.28 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 103.29 रुपये और डीजल 96.38 रुपये प्रति लीटर

हर दिन 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com