उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरपी सिंह समेत पांच सौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, सचिवालय के ऑडिटर शाद खान व डीजीएमई ऑफिस के कर्मचारी अनूप शर्मा समेत 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसमें 12 शहर निवासी है। राजधानी में मरने वालों की संख्या तीन सौ पार पहुंच गई है।उधर, आठ सौ मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
इन मरीजों ने हारी कोरोना से जंग
सीएमओ डॉ. आरपी सिंह होम आइसोलेशन में चले गए। सचिवालय के ऑडिटर शाद खान कैसरबाग निवासी थे, वहीं 42 वर्षीय अनूप वर्मा अलीगंज के रहने वाले थे। इनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। एलडीए कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय पुरुष को 22 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। अलीगंज के 75 वर्षीय पुरुष की भी जान चली गई। ओपी चौधरी हॉस्पिटल में कमता निवासी 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वहीं चिनहट निवासी 60 वर्षीय संक्रमित महिला की फैजाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई। एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती बिरहाना निवासी 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना वायरस ने जान ले जी। जबकि इनके बड़े भाई की कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो चुकी है। हुसैनगंज निवासी 52 वर्षीय महिला की सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। उन्हें 23 अगस्त को भर्ती कराया गया था। बस्ती के सुखियावा निवासी 53 वर्षीय महिला की केजीएमयू कोरोना से मौत हो गई। 20 अगस्त से भर्ती मरीज को पित्त की थैली का कैंसर था। बस्ती के जूनिया बाजार में रहने वाले 26 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। 22 अगस्त को भर्ती के वक्त मरीज की हालत गंभीर थी। मरीज को दिमागी टीबी थी।
मंगलवार को 4743 मरीजों के भेजे नमूने
मंगलवार को राजधानी के इंदिरा नगर, ठाकुरगंज, तालकटोरा, हसनगंज, चिनहट, गोमती नगर, महानगर, हजरतगंज, मड़ियांव, रायबरेली रोड, अलीगंज, जानकीपुरम, सहादत गंज, विकासनगर, गुडंबा, कृष्णानगर, सरोजनीनगर, आलमबाग इत्यादि जगहों से कुल 4743 मरीजों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए।
सुलतानपुर में कोरोना पॉजिटिव के 26 नये मरीज
जिले में कोरोना पॉजिटिव के 26 नये मरीज मिले है। मंगलवार की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार एंटिजन टेस्ट द्वारा 1534 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें 19 पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ट्रूनेट टेस्ट से पांच लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि। वहीं पोर्टल में भी दो नए केस किया गया अंकित। मंगलवार की देर रात लखनऊ के लैब द्वारा 622 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें सभी निगेटिव मिले है। जिले में अब तक 1857 लोग हो चुके हैं संक्रमित। अब तक 31 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया है। इसके साथ अन्य को केएनआईपीएस कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।