लखनऊ में रविवार को 34 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, 18 पीएसी के जवान भी शामिल

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार जारी है। राजधानी लखनऊ स्थित लारी आइसीयू-झलकारी बाई अस्पताल के लेबर रूम में तैनात नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। ऐसे में रविवार को कुल 34 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं अस्पतालों में हड़कंप कायम है। इसमें आठ महिला व 26 पुरुष हैं। इसमें 18 पीएसी के जवानों में वायरस मिलने से हड़कंप मच गया।

वहीं, केजीएमयू के लारी आइसीयू व झलकारी बाई अस्पताल के लेबररूम में तैनात नर्स में भी कोरोना पाया गया। इसको लेकर डॉक्टर से लेकर मरीजों में भी हड़कंप है। इसके अलावा मलिहाबाद में चार, राजाजीपुरम में दो, जानकीपुरम में एक, आलमबाग में एक, इंदिरानगर में एक, विकासनगर में एक, आशियाना में एक, गोमतीनगर विस्तार में एक, विवेकखंड की एक, लारी व प्रेमनगर में एक मरीज में वायरस की पुष्टि हुई है।

185 सैंपल भेजे, 23 मरीज डिस्चार्ज

सीएमओ की टीम ने संक्रमित मरीजों के क्षेत्र में स्कैनिंग अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने सैनिटाइज किया। वहीं, साढ़ामऊ अस्पताल में भर्ती 23 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन मरीजों को 14 दिन तक घर में क्वारंटाइन में रहना होगा।

24 घंटे के अंदर हुई मौत

राजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति में शनिवार को कोरोना की पुष्टि हुई। ऐसे में उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज को डायबिटीज, हृदय रोग की समस्या थी। ऐसे में वायरस हमलावर होता गया। सांस लेने में दुश्वारी होने लगी। डॉक्टरों ने मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। मगर, फेफड़े ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया। रविवार सुबह 8:10 बजे मरीज की मौत हो गई। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिवारजनों को शव सौंप दिया गया। क्षेत्र को कंटेनमेंट भी घोषित किया जाएगा। इसके अलावा विकास नगर के विनायक पुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की निजी अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शहर में कोरोना से मौतें

  • 15 अप्रैल : नया गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
  • 19 मई : मौलवीगंज निवासी 52 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मौत
  • 29 मई : बारूदखाना निवासी महिला की मौत
  • 31 मई : फूलबाग निवासी बुजुर्ग की मौत
  • 5 जून : ऐशबाग निवासी पूर्व निदेशक बलरामपुर अस्पताल की मौत
  • 06 जून : चौपटिया निवासी 61 वर्षीय महिला की मौत
  • 06 जून : ऐशबाग निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत
  • 09 जून : रुचिखंड शारदानगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
  • 12 जून : 63 वर्षीय फूलबाग निवासी महिला की मौत
  • 17 जून : 40 वर्षीय सआदतगंज निवासी बुजुर्ग की मौत
  • 17 जून : 70 वर्षीय मौलवीगंज निवासी महिला की मौत
  • 19 जून : 45 वर्षीय रहीमाबाद के तारोना निवासी पुरुष की मौत
  • 21 जून: 55 वर्षीय राजाजीपुरम निवासी पुरुष की मौत
  • 21 जून: विनायक पुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com