यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंप के पास खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (यूपी रोडेवेज) की तीन लग्जरी बसों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.

दरअसल, ये पूरी घटना लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-25, कानपुर रोड की है. जहां दरोगा खेड़ा पेट्रोल पंप के पास यूपी रोडेवेज की खड़ी तीन लग्जरी बसों में अचानक आग लग गई. जिसके बाद राहगीरों ने बंथरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
एक साथ 3 बसों में आग लगने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और आननफानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं. लेकिन तब तक बसों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी.
हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी बसें बंथरा थाना क्षेत्र में कई दिनों से खड़ी थीं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal