राजधानी में अब बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर बैठे फोन पर डॉक्टरी परामर्श मिल सकेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इस पर चौबीस घंटे सहायता मिलेगी।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए सरकार ने होम आइसोलेशन का विकल्प भी दिया है। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के प्रति जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने दायित्वों को समझते हुए परामर्श की व्यवस्था की शुरुआत की है। इसके तहत होम आइसोलेशन में संबंधित मरीज को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आवंटित कर दिया जाएगा। वहां से चिकित्सक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उनकी कॉल लेंगे और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देंगे। आपात स्थिति में संबंधित चिकित्सक इंटीग्रेडेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सूचित करेंगे। वहां से रोगियों को लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 चिकित्सालयों में एंबुलेंस के जरिए भर्ती कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हेलो डॉक्टर नामक एक सामानांतर व्यवस्था भी क्रियाशील रहेगी। यहां पर 2437 अनुभवी चिकित्सक 0522-3515700 फोन नंबर पर उपलब्ध रहेंगे और होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को परामर्श प्रदान करेंगे।