लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रान की रिहर्सल करते हुए अद्भुद नजारा देखने को मिला। राष्ट्रगान की धुन बजते ही बस स्टैंड पर बैठा हर शख्स खड़ा हो गया।

लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर शनिवार सुबह 8:55 बजे राष्ट्रगान की रिहर्सल के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। राष्ट्रगान की रिहर्सल के दौरान जैसे ही राष्ट्रगान की धुन बजी, वैसे ही बस अड्डे परिसर में बस के इंतजार में बैठे यात्री राष्ट्रगान के सम्मान में उठ खड़े हुए। राष्ट्रगान की शुरुआत रजनीश मिश्रा ने की। स्टेशन प्रबंधक रमेश सिंह विष्ट ने बताया कि प्रशासन केआदेश पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित जा रहा है। इस दौरान कैसरबाग से बाइक रैली निकाली गई।
यह रैली कैसरबाग, स्वास्थ्य भवन चौराहा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय होते हुए परिवहन निगम मुख्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान बाइक रैली का संचालन स्टेशन इंचार्ज आमिर खान ने किया। उन्होंने बताया कि बाइक रैली के जरिए जन-जन को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश में आज से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal