उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। दो रोडवेज की बसों समेत ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हादसे में चार की मौत की सूचना आ रही है। वहीं, डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है।

सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे में दोनों बसों के चालक व कंडक्टर घायलावस्था में ट्रामा भेजे गए हैं।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
ट्रक चालक जाहिर ने बताया कि मैं ट्रक लेकर लखनऊ की तरफ से आ रहा था। मेरे पीछे रोड वेज बस थी, जो ओवर टेक करके आगे निकाला। लेकिन जब तक बस को सीधा किया गया, तब तक सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। पीछे से मेरा ट्रक जा भिड़ा।
क्या कहती है पुलिस ?
डीजीपी साउथ रईस अक्तर के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की जान गई है। जिसमें दोनों बसों के ड्राइवर भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal