यूपी के लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने 29, 30 व 31 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा पर्व के सम्बंध में शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा है कि इस बार आईडी कार्ड होने पर ही छट पूजा घाट पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। आईडी कार्ड वहीं मौके पर ही बनाया जाएगा। इसमें बच्चे व पिता का नाम, मोबाइल नम्बर व पता दर्ज होगा।

लखनऊ के 15 मुख्य स्थल लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मन्दिर, हनुमान सेतु, कुडियाघाट, पिकनिक स्पार्ट, शहीद पथ घाट स्टेडियम के पास, पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, रस्तोगीघाट चौक, सैनिक सोसायटी ग्राउण्ड सरोजनीनगर, शिव मन्दिर निकट कूड़े वाली मस्जिद राजाजी पुरम, सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी दीनदयाद के टंकी के पास, भोलाखेड़ा पुलिस चौकी आलमबाग, मवैया निकट रेलवे क्रासिंग चिनहट निकट बीबीडी कालेज एवं भोलाखेड़ा खरगापुर इत्यादि स्थलों पर छठ पूजा कार्यक्रम होगा।
घाट पर बिना कार्ड बच्चों को प्रवेश नहीं
– बच्चों के खोने व चोरी होने की अफवाहों से बचने के लिए फैसला
– आईडी कार्ड में बच्चे, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर व पता होगा
डीएम ने कहा कि छठ पूजा के दिन बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। जिसमे बच्चे भी शामिल होते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के खोने का भय बना रहता है। उन्होंने घाट पर आईडी कार्ड बना कर रखने को कहा है ताकि लोग कार्ड में अंकित सूचनाएं भरते हुए बच्चों को पहना दें। इससे खोये हुए बच्चों को परिजनों से मिलाया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, फागिंग सीसीटीवी, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था का निर्देश दिया है। घाटों पर नावों और गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी। पूजा स्थलों पर डाक्टरों की टीम भी रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal