लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर देर रात लखनऊ की ओर जा रही बुलेरो की टक्कर रोडवेज बस से हो गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक होने पर शनिवार को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, शुक्रवार को किसी काम से सिंचाई विभाग लखनऊ कार्यालय से बुलेरो अंबेडकरनगर से लखनऊ के लिए रवाना हुई। जिसमें सिंचाई विभाग के लिपिक अरविंद कुमार वर्मा (42) निवासी तेलीबाग लखनऊ, गौतेंद्र पाल (38) निवासी लखनऊ सदर, कनिष्ठ सहायक बृजेश कुमार यादव (46) सवार थे। सिंचाई विभाग का ड्राइवर बाराबंकी के लोनीकटरा के ग्राम फिरोजाबाद निवासी अखिलेश मिश्रा (35) बुलेरो चला रहा था। लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर गायत्री मंदिर के पास बाराबंकी आ रही रोडवेज की बस से बुलेरो की भिड़ंत हो गई। जिसमें बुलेरो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बुलेरो चला रहे ड्राइवर अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें शनिवार की सुबह हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, बस चालक मौके से भाग गया, जबकि बस में सात सवारी थी, जिन्हें चोटें नहीं आई थी, वे अपने घर चले गए।
क्या कहती है पुलिस ?
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मृतक के भाई राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक मौके पर नहीं मिला था। बस की सवारियां सुरक्षित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal