रोड सेफ्टी सीरीज मैच के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे ये खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार से रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। सोमवार शाम क्रिकेट स्टार रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को 5 स्टार लग्जरी रिजॉर्ट ले जाया गया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के लेजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली सहित भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश के खिलाड़ी भी रायपुर आ चुके हैं। मंगलवार को 2 मैच खेले जाएंगे। 

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। रायपुर में 27 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स-बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। 27 को ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शाम 7.30 बजे होगा। पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर को शाम 7.30 बजे और दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को 7.30 बजे होगा। 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट को लेकर छत्तीसगढ़ में गजब का उत्साह है। 

आज मुफ्त में देख सकते हैं मैच
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्टेडियम के बाहर बने काउंटर से टिकट जरूर लेना होगा। लोगों को फ्री टिकट की सुविधा दी जा रही है। मैच देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। स्टेडियम कैसे पहुंचेंगे इसके लिए रूट भी तय किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रूट मैप व पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com