लखनऊ के बंथरा इलाके में बुधवार देर रात करीब तीन बजे कपड़े की दुकान में आग लगने से तीन करोड़ का माल जलकर राख हो गया। भागने में दो लोग और आग बुझाने में एक घायल हुआ है। दमकल की 25 गाड़ियों ने मिलकर सुबह 11 बजे आग पर काबू पाया।
बंथरा निवासी शिवकुमार साहू पुत्र रामनारायण साहू का मेन मार्केट में ही मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर वे कपड़े की दुकान संचालित करते हैं, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर गोडाउन बना रखा है। दूसरे फ्लोर पर 10 सदस्यीय परिवार रहता था।
शिवकुमार ने बताया कि होली के कारण इस समय दुकान में भीड़ चल रही है। दो दिन पहले ही वे नया स्टॉक लेकर आए थे। शिवकुमार के अनुसार बुधवार रात दुकान बंद करने में देर हो गई। रात करीब एक बजे वे सोए हैं। परिवार के अन्य लोग सो चुके थे।
दुकान मालिक ने बताया कि रात तीन बजे के परिवार के लोगों ने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। सभी ने समझा कि डकैत घुस आए हैं लेकिन जब खिड़की से झांका तो देखा कि एक रोडवेज बस का चालक चिल्लाकर कह रहा था कि आग लग गई है।
घर के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग उतरने लगे तो देखा कि गोडाउन में धुआं फैला था। फिर सभी दीवार फांदकर दूसरे के घर में सभी उतरने लगे। इसी दौरान शिवकुमार की बहन शशि और उनका बहनोई राजकुमार जख्मी हो गए। हालांकि, अन्य सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
इतने में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और सभी मिलकर आग बुझाने में लग गए। आग बुझाने में शिवकुमार के मित्र राजेश निवासी हरौनी झुलस गए। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं।
इसके बाद और गाड़ियां बुलाई गईं। फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने मिलकर करीब आठ घंटे बाद आग पर काबू पाया। शिवकुमार के अनुसार करीब तीन करोड़ का माल जलकर राख हो गया। घायल हुई शिवकुमार की बहन, बहनोई और मित्र को एसकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग कैसी लगी इसका पता नहीं चल सका है। दुकान मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal