रेवाड़ी से बियर की 950 पेटियां लेकर ट्रक फतेहाबाद आ रहा था। जब ट्रक रात करीब 2 बजे मताना मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक पशु आगे आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
फतेहाबाद के हिसार रोड पर मताना मोड़ से पास बियर की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया। हादसा ट्रक के आगे पशु आने से हुआ। हादसे के चलते बियर की पेटियां सड़क पर गिर गई और अधिकतर बोतलें टूट गई। सडक पर ट्रक पलटने से हिसार की तरफ से आने वाला मार्ग बंद हो गया। सुबह 8 बजे तक मजदूरों की मदद से सुरक्षित बची बोतलों को अलग करने का काम चलता रहा। इसके चलते ट्रैफिक को दूसरी साइड से निकाला गया। हादसा सुबह 2 बजे का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा कि रेवाड़ी से बियर की 950 पेटियां लेकर ट्रक फतेहाबाद आ रहा था। जब ट्रक रात करीब 2 बजे मताना मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक पशु आगे आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिस फर्म पर सप्लाई होनी थी उसके संचालक को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फर्म संचालक निखिल ने बताया कि सुरक्षित बची बोतलों को रिकवर किया जा रहा है और इसके बाद ट्रक को क्रेन की मदद से साइड में किया जाएगा ताकि ट्रैफिक को बहाल किया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal