रूस बना रहा है एक ऐसी यूनिफॉर्म, जो सैनिकों की चार गुना बढ़ा सकती है ताकत...

रूस बना रहा है एक ऐसी यूनिफॉर्म, जो सैनिकों की चार गुना बढ़ा सकती है ताकत…

New Delhi: रूस अपने सैनिकों के लिए एक ऐसा महाशक्तिशाली यूनिफॉर्म बनाने जा रहा है जिससे ना सिर्फ सैनिकों की ताकत बढ़ेगी बल्कि ये सैनिकों की रक्षा भी करेगी। रूस अब पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हो गया है।रूस बना रहा है एक ऐसी यूनिफॉर्म, जो सैनिकों की चार गुना बढ़ा सकती है ताकत...अमित शाह के लिए एयरपोर्ट पर सजा मंच, किया संबोधित, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

देश की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सेना के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं। जो सेना देश की सुरक्षा करती है, देश को भी उसकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने चाहिए। सेना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूस ने एक ऐसा यूनिफॉर्म बनाया है जिसे देककर आपका भी सिर चकरा जाएगा। रूस अपने सैनिकों के लिए लेटेस्ट तकनीक से लैस एक रोबोटिक यूनिफॉर्म तैयार कर रहा है जो सैनिकों को दुश्मनों का मुकाबला करने में एक नई उर्जा और एक नई ताकत देगी। इससे जवानों की ताकत चार गुना अधिक बढ़ जाएगी।अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान…

रूस का कहना है कि वह अपने सैनिकों को 21वीं सदी का योद्धा बनाना चाहता है। इस यूनिफॉर्म से सैनिकों को कोई दुश्मन हाथ भी नहीं लगा सकता है। भविष्य में इस यूनिफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले रूस के सैनिकों की अब ताकत कई गुना बढ़ने वाली है। एक ऐसी ताकत जो पल भर में दुश्मनों को तबाह कर दे। एक ऐसी ताकत जिसे देखकर लोग दंग रह जाए। एक ऐसी हाई टेक ताकत जिसके बारे में खुद रूस ने भी नहीं सोचा होगा।इस सुरक्षा कवच को सेंटर रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर प्रेसिसन मशीन बिल्डिंग में बनाया गया। यह मॉस्को स्थित एक हथियार निर्माण का सेंटर है। बता दें कि रोबॉटिक यूनिफॉर्म के बाहरी लेयर में एग्जो स्केलेटन लगाया गया है जिससे सेना के जवानों की ताकत बढ़ेगी। ये एक ऐया कवच है जो सेना के जवानों को दुश्मनों की गोलियों से बचाएगी।काले रंग के इस रोबॉटिक कवच में स्टॉर्मट्रूपर स्टाइल वाला हेल्मेट दिया गया है। ये कवच कैमोफ्लाज प्रिंट वाले फैब्रिक पैटर्न से लैस है।  इसे बख्तरबंद प्लेट्स से सुरक्षित किया गया। पैरों में भारी भरकम स्की जूते हैं, जो कि एक मेटल फ्रेम के सपोर्ट की मदद से कमर से बांधे गए हैं। इस हैलमेट में लाइट भी दी गई है जिससे सैनिक हथियार और दुश्मनों को आसानी से ढूंढ लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com