रूस के परमाणु संचालित आइसब्रेकर में लगी आग

 रूस के एकमात्र परमाणु-संचालित आइसब्रेकर में आग लगने की घटना सामने आई है। आपातकालीन मंत्रालय की मरमंस्क शाखा ने रविवार देर रात कहा कि रूस के एकमात्र परमाणु संचालित आइसब्रेकर और मालवाहक जहाज में आग लग गई।

आग को तुरंत बुझाया गया

मंत्रालय ने कहा कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही उसे बुझा दिया गया है। मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जहाज के एक केबिन में लगी थी आग

इससे पहले मंत्रालय ने कहा कि लगभग 30 वर्ग मीटर (323 वर्ग फुट) के क्षेत्र में सेवापोरपुट जहाज के एक केबिन में आग लगी थी। रूस की सरकारी परमाणु कंपनी रोसाटॉम के अनुसार, यह जहाज रूस का एकमात्र परमाणु संचालित विमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com