रूस के दो हमलों में सात लोगों की मौत

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर दो रूसी हमलों में शनिवार तड़के और दोपहर में आठ नागरिकों की मौत हो गई जबकि‍ कम से कम 10 घायल हो गए। वहां के रीजनल ऑफिसर्स ने इसकी जानकारी दी। यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि हमला ड्रोन से किया गया था जबकि रीजनल ऑफिसर्स का कहना है कि रूसी सेना ने मिसाइलों और बम का इस्तेमाल किया।

हमले के बारे में बताते हुए यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि हमला ड्रोन से किया गया था, जबकि रीजनल ऑफिसर्स का कहना है कि रूसी सेना ने मिसाइलों और बम का इस्तेमाल किया। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने शहर की सड़कों और इमारतों के बगल में लगी आग की तस्वीरें भी जारी की हैं।

खार्किव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि शनिवार सुबह तक शेवचेनकिव्स्की जिले में रात को हुए हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

उन्होंने कहा,

हमले में रेसीडेंश‍ियल इलाकों को निशाना बनाया गया, ज‍िसमें कम से कम नौ ऊंची इमारतें, तीन शयनगृह, कई प्रशासनिक भवन, एक दुकान, एक पेट्रोल स्टेशन, एक सर्विस स्टेशन और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्‍ट्राइक आधी रात के ठीक बाद हुई। उधर, अमेरिकी राजदूत ब्रिजेट ए ब्रिंक ने एक्स हैंडल पर कहा,

रातों रात रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर एक और हमला किया, जिसमें 6 नागरिक मारे गए और कई घायल हो गए। इसमें घरों और स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा,

ऐसे भयावह और अकारण हमलों से अपने लोगों की रक्षा के लिए यूक्रेन की लड़ाई का समर्थन करने में एक पल भी नहीं गंवाना है।

खार्कीव मेयर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर कहा कि शनिवार को एक और हमला हुआ, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर के एक आवासीय क्षेत्र पर हमले के परिणामस्वरूप एक की मौत की जानकारी है। कुछ को चोट भी आई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com