सिर में रूसी हो और सिर हमेशा खुजलाता रहे तो, बालों की क्वालिटी भी खराब होने लगती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि केला, संतरा, एवाकाडो या फिर पपीता आदि का पेस्ट अगर सिर पर लगाया जाए तो बालों की सभी समस्याएं हल हो जाती हैं. इसलिए अगर आपको भी लंबे, काले, घने और खूबसूरत बाल चाहिये तो अपनाइए यहां दिए गए कुछ फ्रूट हेयर पैक-
बेजान बालों के लिये: पैक बनाने के लिये 1 कप नारियल के दूध में, 3 चम्मच गुडहल पाउडर, आधा कप नींबू का रस और आधा कप बीयर मिलाइये. इस पैक से मुर्झाए हुए बाल एक दम शाइन करेगें.
झड़ते बालों के लिये: अगर बाल झड़ने लगे तो आप मेथी को पीस कर ग्रीन टी या हल्के गरम पानी के साथ मिला कर सिर पर लगाएं.
तेलिये बालों के लिये: संतरे का रस, 1 चम्मच तुलसी पाउडर, 1 कप दही और आमला पाउडर एक साथ मिलाइये. इस पैक को लगाने से सिर के पोर्स बंद हो जाएंगे और बाल तेलिये नहीं होगें.
खुजलीदार सिर के लिये: अगर रूसी की वजह से सिर में खुजली होती रहती है तो आमले के रस के साथ नींबू का रस और 1 कप दही मिला कर पेस्ट बनाइये. इससे सिर की रूसी गायब हो जाएगी.