नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वह अमेरिका से परमाणु मुद्दे पर बातचीत नहीं करेगा, जब तक ट्रंप प्रशासन निरस्त्रीकरण के लिए एकतरफा मांगों पर अपनी स्थिति साफ नहीं करता. नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज (KCNA) एजेंसी को यह जानकारी दी.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/north-korea-donald-trump-dmz-missile-654502-620x330.jpg)