महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पुणे की ओर से कक्षा 10वीं (SSC) एवं 12वीं (HSC) मई माह में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर जारी होगा जहाँ से आप अपने रिजल्ट की जाँच कर सकेंगे। रिजल्ट जांचने के लिए आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग-इन) क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड की ओर से 10th एवं 12th के टॉपर्स की घोषणा भी करेगा।
कैसे प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 जांचने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट के होम पर पर लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। एक नयी विंडो पर आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज करके सब्मिट करना होगा। आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गयी थीं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गयी थीं।
पिछले वर्ष के आंकड़े
आपको बता दें कि पिछले वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड की और से 10वीं का रिजल्ट 17 जून को एवं 12वीं का रिजल्ट 8 जून को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष एसएससी में 15.68 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें से 15.21 लाख विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं एचएससी परीक्षा में 14,39,731 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 13,56,604 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2022 में 10वीं का रिजल्ट 96.94 प्रतिशत तो 12वीं का रिजल्ट 94.22 प्रतिशत दर्ज किया गया था।