1. रिंकू डबल डेकर बस में चढ़ा, कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया.
रिंकू थोड़ी ही देर में भगत हुआ वापस नीचे आया और बोला : अरे मरवाएगा क्या..
ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है.
2. जीतू सोनू से : ये मिर्ची किस मौसम में लगती है?
सोनू : कोई खास मौसम नहीं….जब किसी से सच बात कह दो, तभी लग जाती है.
3. मैडम पढ़ाते हुए बोली…
मैडम : जो बेवक़ूफ़ है वो खड़ा ही जाये.
पप्पू खड़ा हो गया .
मैडम : तुम बेवक़ूफ़ हो…????
पप्पू : नहीं मैडम, आप अकेले खड़ी हुई थी, तो मुझे अच्छा नहीं लगा.
4. एक मोटरसाइकिल वाले ने टोलु से पूछा….
Excuse me, मुझे ‘लाल किला’ जाना है?
टोलु : तो जाना भाई, ऐसे हर किसी को बताते-बताते जायेगा….तो पहुचेगा कब??
5. पिंटू : मिर्च लगी है भाई, ज़रा पानी ला दे.
जैकी : मैं सोचा रहा हूँ,
कि क्यों न आज तुम्हे गुलाब जामुन और रसमलाई खिलाऊँ.
पिंटू : वाह, मुह में पानी आ गया.
जैकी : इसी पानी से काम चला ले…..मैं अभी बिजी हूँ.
6. एक टीचर ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट देखकर भी अपनी गाड़ी भागने लगी, तभी
ट्रैफिक पुलिस : रुको…..रुको…
टीचर : मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूँ.
ट्रैफिक पुलिस : इस दिन का इंतज़ार मुझे बरसों से था….
बचोण में मेरे टीचर ने मुझे खूब मुर्गा बनाया….चलो अब 100 बार लिखो, “मैं ट्रैफिक रूल नहीं तोडूंगी”