कर्नाटक चुनाव की रेस में नेताओं के दौरों की गति हर दिन बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार अभियान ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के 5 चरण पूरे कर चुके हैं. जिसके बाद आज वो फिर एक बार कर्नाटक में हैं.
राहुल गांधी ने आज बंगलुरु में सफाईकर्मियों से मुलाकात की और उनसी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सबसे मुश्किल काम करते हैं, उन्हें उसके बदले में ज्यादा मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने मौजूद सफाईकर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए. साथ ही महिलाओं को गले लगाकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
मुझे राहुल कहा करो
राहुल ने बंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वो जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें सर कहकर पुकारते हैं. राहुल ने कहा कि जब मुझे लोग सर बोलते हैं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी उम्र ज्यादा हो गई है. राहुल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से खुद को राहुल कहकर संबोधित करने के लिए कहा.
इससे पहले राहुल गांधी एक सफाई कर्मचारी के घर भी गए. जहां उन्होंने नाश्ता किया. इस दौरान कर्नाटक कांग्रेस नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने राजधानी में कारोबारियों से भी मुलाकात की.
राहुल ने अपने बंगलुरु दौरे के दौरान लोगों से सीधे जुड़ाव का कोई मौका नहीं छोड़ा. इस दौरान उन्होंने जनता के साथ मेट्रो में सफर भी किया. राहुल यहां आम आदमी की तरह भीड़ के बीच खड़े नजर आए.
12 मई को मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होगी. जिसके बाद 15 मई को मतों की गणना की जाएगी. इससे पहले दोनों प्रमुख दल चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंके हुए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal