राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था।अपने अमेरिका दौरे पर भारतीय मुस्लिमों के हालात पर बयान दिया। राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से मुस्लिमों पर हमला हो रहा है, ऐसा ही 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था।
दलितों की तरह हो गया मुस्लिमों का हाल- राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनसे मुस्लिमों की स्थिति के बारे में सवाल किया गया। इसी का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है, वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था। उन्होंने कहा- मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने किया दावा
इससे पहले राहुल गांधी ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दावा किया था कि केंद्र सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को रोकने के लिए कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया। यह इसलिए हुआ क्योंकि ‘भारत जोड़ो’ का आइडिया सबके दिलों में है।