प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते 18 वर्षों के दौरान 5 बार इनकम टैक्स रिफंड मिला है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को समान अवधि में 6 बार टैक्स रिफंड हासिल हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के मामले में आकलन वर्ष 2015-16 और 2012-13 के रिफंड को और राहुल गांधी के मामले में 2011-12 के रिफंड को बकाया मांग के एवज में समायोजित कर लिया गया।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से नियंत्रित आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क के ऑनलाइन रिफंड स्टेटस सेवा के आधार पर यह जानकारी सामने आई है। इस प्लेटफॉर्म पर आकलन वर्ष 2001-02 के बाद से किसी व्यक्ति की स्थायी खाता संख्या (पैन) के आधार पर उसके रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है। ये पैन नंबर लोकसभा चुनाव के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए हलफनामे से हासिल किए गए हैं।
वहीं राहुल गांधी की मां एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी को भी 2001-02 से कम से कम पांच आकलन वर्षों के दौरान आयकर रिफंड मिला है। हालांकि, उनके मामले में रिफंड को किसी भी बकाया मांग के लिए समायोजित नहीं किया गया। हालांकि, इस पोर्टल पर रिफंड की राशि का उल्लेख नहीं किया गया है।
रिफंड स्टेट्स रिकॉर्ड के मुताबिक पीएम मोदी को आकलन वर्ष 2018-19 के लिए रिफंड 26 सितंबर, 2018 को सीधे उनके खाते में मिला।