चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपने इस्तीफे पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने का दौर चलता रहा और उन्होंने पार्टी के कई नेताओं से मिलना तक बंद कर दिया। इस तनाव भरे माहौल के बीच राहुल गांधी के एनसीपी प्रमुख शरद पवार संग मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। राहुल गुरुवार की शाम पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। इससे पहले वह जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की।