चीन में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 15 स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण का कुल आंकड़ा 82,881 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शंघाई में सोमवार को एक मामला सामने आया जो विदेश से चीनी नागरिक का है। स्पर्शोन्मुख मामलों की बात करें तो ऐसे संक्रमण का आंकड़ा अब 947 पर पहुंच गया है जिसमें 94 मामले देश से बाहर के हैं। ये सभी मामले अभी मेडिकल ऑबजर्वेशन के तहत रखे गए हैं।
स्पर्शोन्मुख मामले ऐसे मामले हैं जो टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं लेकिन उनमें न तो बुखार, कफ या गले की खराश वाले लक्षण हैं। इनसे दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है।
सोमवार को देश में ऐसा कोई मामला नहीं आया जो घरेलू संक्रमण से संबंधित हो। कोविड-19 से संक्रमित 395 लोगों का इलाज किया जा रहा है। देश में अब तक इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,633 हो गई है। कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 82,881 पर पहुंच गया है।