राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पक्ष-विपक्ष में घूमती बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में अब उनके एक नए बेटे की एंट्री चर्चा में है। अभी तक तो लोग यही जानते थे कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) व तजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही लालू यादव के दो बेटे हैं, लेकिन बिहार सरकार में मंत्री व जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीरज कुमार (Niraj Kuamr) लालू के तीसरे बेटे तरूण यादव (Tarun Yadav) को खोज लाए। अब लालू की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने इसका राज खोलते हुए पलटवार किया है। उधर, मंत्री नीरज कुमार ने फिर कुछ नए सवाल खड़े किए हैं। मीसा भारती ने इसे गंदी राजनीति करार दिया है तो आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जवाब मांगा है।
मंत्री नीरज कुमार ने पूछा लालू का बेटा तरूण यादव कौन?
विदित हो कि मंत्री नीरज कुमार ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी व तेज प्रताप यादव के अलावा एक और व्यक्ति तरुण यादव नाम से भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा तरुण यादव है। मंत्री नीरज कुमार ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप की तरह उसका नाम भी हिन्दी अक्षर ‘त’ से शुरू होता है। उन्होंने पूछा कि क्या लालू यादव का बेटा है तरुण यादव? क्या वह दत्तक पुत्र (Adopted Son) है? लालू यादव को इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
कहा: तीसरे बेटे को सामने लाएं लालू, दें वाजिब हक
मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को ठग बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार तक के लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन ले ली। मंत्री ने जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज भी जारी किए। ऐसे ही कुछ दस्तावेजों में खरीदार में तरुण कुमार यादव का भी नाम है। मंत्री ने यहां तक कहा कि इस तीसरे बेटे तरुण यादव को लालू उसका वाजिब हक दें।
मीसा भारती ने कहा- यह तेजस्वी का ही बचपन का नाम
इस बाबत लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि तरुण यादव दरअसल तेजस्वी का ही बचपन का नाम है। यह उनका निक नेम है। तरूण यादव ही तेजस्वी हैं। मीसा के बयान के अलावा खुद तेजस्वी का साल 2002 के एक कार्यक्रम में दिया बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को कक्षा सात में पढ़ने वाला बच्चा बताते हुए अपना नाम तरूण यादव बताया था। लालू परिवार के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि चूंकि यह नाम बचपन में रखा गया था, इसीलिए उस समय कागजात में तरुण यादव नाम का इस्तेमाल हुआ होगा।
तरूण को ले मीसा ने दिया जवाब तो नीरज ने फिर उठाए सवाल
मीसा ने कहा कि तेजस्वी ने मंत्री नीरज कुमार द्वारा तरूण के नाम से दिखाई गई संपत्ति को अपने चुनावी हलफनामा में भी दिखाया है। फिर कोई संदेह कहां रह जाता है? इसके बाद मंत्री नीरज कुमार ने फिर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी ही तरूण हैं तो संपत्ति का नए नाम से हस्तातरण क्यों नहीं कराया गया है? तेजस्वी ने नाम परिवर्तन को लेकर शपथ पत्र क्यों नहीं जारी किया है?
तेजस्वी बोले: सब कुछ जानते नीतीश, दूसरे के कंधे से चला रहे बंदूक
इस मामले पर तेजस्वी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबकुछ पता है, फिर वे दूसरे के कंधे पर बंदूक क्यों चला रहे हैं? तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार तो उनके साथ सरकार चला चुके हैं।
आरजेडी का पलटवार: घटिया राजनीति पर मुख्यमंत्री दें जवाब
मंत्री नीरज कुमार के आरोपों को मीसा भारती ने घटिया राजनीति कहकर खारिज किया तथा गंदी राजनीति बंद करने की नसीहत दी। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजरन गगन और मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सवाल तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि वे राजनीति को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं? मंत्री की बात सरकार की बात होती है और सरकार का चेहरा मुख्यमंत्री होते हैं। इसलिए मंत्री के आरोपों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी होगी।
झूठे आरोप लगाकर लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश
आरजडी प्रवक्ता चितरंजन गगन कहते हैं कि कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम विषयों पर आरजेडी के सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है, इसलिए मूल बातों से ध्यान भटकाने के लिए स्तरहीन बयानबाजी की जा रही है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला और बस घोटाला के भी आरोप लगाए गए थे। सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती? सब जान गए हैं कि झूठे आरोप लगाकर लालू परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जाती रही है।