राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अधिकारियों ने देशवासियों को ओणम त्योहार की शुभकामनाएं दी है। फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव ओणम को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज केरल में मंदिरों में भक्तों ने प्रार्थना की। इस दौरान वामनमूर्ति मंदिर और कोच्चि में शिव मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए भक्त पहुंचे।
रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी ने दी बधाई
राष्ट्रपति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा,’ ओणम के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमारे समाज में खुशी, कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए।”
अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ओणम की बधाई दी है। उन्होंने कहा, “ओणम के शुभ अवसर पर, मैं दुनियाभर में हमारी बहनों और मलयाली समुदाय के भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं। इस त्योहार पर चारों ओर सुख, शांति और समृद्धि की वर्षा हो।”
बता दें कि पिछले काफी दिनों से अमित शाह अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। आज उन्हें छुट्टी मिल गई है।
राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ओणम की बधाइयां दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी को मेरी ओर से ओणम की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार सभी के लिए खुशियां लाए।