अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि ईरानी शासन पश्चिमी एशिया को आक्रामक तरीके से अस्थिर कर रहा है. जो क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है.अमेरिका के विदेश विभाग के नीति योजना निदेशक ब्रायन हुक ने कहा, ‘जब आप ईरान की विदेशी और घरेलू नीतियों की ओर देखते हैं तो यह तर्क देना असंभव है कि वे पिछले दो साल से रचनात्मक या बेहद संयम के साथ व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में स्थिति इसके विपरीत है. वे आक्रामक तरीके से पश्चिमी एशिया को अस्थिर कर रहे हैं और शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरे पेश कर रहे हैं.’
नीति योजना निदेशक ब्रायन हुक ने कहा कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक का भी अनुरोध किया. ताकि अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने की मांग की जा सके, जिन्हें मनमाने और अन्यायपूर्ण ढंग से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक योजना बनाई है जिसमें वह कांग्रेस को ऐसी भूमिका देना चाहते हैं कि वह ईरान द्वारा पेश खतरों पर कदम उठा सके.