एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद राजधानी दिल्ली में हैं. सोमवार शाम दिल्ली आने के बाद रामनाथ अपने पुराने घर नॉर्थ एवेन्यू में रुके. कोविंद यहां अपने फ्लैट नंबर 144 में रुके.
इस दौरान रामनाथ कोविंद ने कुछ सांसदों और विधायकों से भी मुलाकात की. साथ ही दूसरे नेताओं से भी रामनाथ कोविंद मिले.
रामनाथ कोविंद जब राज्यसभा सांसद थे तब वह इसी फ्लैट में रहते थे. बिहार का राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने ये फ्लैट छोड़ा नहीं था. सोमवार शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कोविंद नॉर्थ एवेन्यू के इसी फ्लैट में रात गुजारी.
गायत्री प्रजापति ने रेप केस में बेल के लिए जजों-वकीलों को दी थी 10 करोड़ की घूस!
बिहार भवन में करेंगे मुलाकात
मंगलवार को भी राज्यपाल रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. इस बीच वो बिहार भवन जाकर लोगों से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही वो बीजेपी के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे.
सोमवार शाम दिल्ली पहुंचने के बाद कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. कोविंद और बीजेपी प्रमुख के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली थी. मुलाकात के बाद कोविंद ने कहा था कि वो प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे और उनसे समर्थन की अपील करेंगे.
वहीं इससे पहले उन्होंने अपने नाम का ऐलान होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात समर्थन की मांग की थी. इसके तुरंत बाद ही नीतीश कुमार राज्यपाल कोविंद से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, अभी तक किसी भी गैर बीजेपी दल ने रामनाथ कोविंद को समर्थन पर सहमति नहीं जताई है.