रामनगरी की पौराणिक आभा बनेगी हमारी अयोध्या CM योगी जी का सपना होगा पूरा

नव्य अयोध्या उपनगर बसाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए धारा-28 लागू कर दी गई है। रामनगरी की पौराणिक आभा से ओतप्रोत इस उपनगर को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की टीम अयोध्या पहुंच चुकी है। एक हफ्ते में अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

नव्य अयोध्या योजना में मांझा तिहुरा, मांझा बरहेटा व मांझा शाहनवाजपुर की 1193 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। इसमें बाउंड्रीवाल व आबादी की भूमि को छोड़कर 1153 एकड़ में योजना के तहत भव्य उपनगर बसाया जाएगा।

आवास विकास ने योजना की मंजूरी के साथ ही भूमि अधिग्रहण के लिए धारा-28 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर एक नई अयोध्या का काम तेज करने के निर्देश दिए थे। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को दी गई थी। इसके लिए आवास विकास की टीम ने निरीक्षण कर अयोध्या में सरयू नदी के समीप लखनऊ- गोरखपुर हाइवे पर स्थित मांझा तिहुरा, मांझा बरहेटा व मांझा शाहनवाजपुर की 740 एकड़ भूमि चिह्नित की थी। आवास विकास ने इसका प्रजेंटेशन बनाकर मुख्यमंत्री के सामने पेश किया था।

आवास विकास परिषद की बैठक में परिचालन के माध्यम से योजना को मंजूरी मिल गई है। आवास विकास ने अधिग्रहण की धारा-28 के तहत नोटिफिकेशन जारी करते हुए गजट के लिए भेज दिया है। अब गजट जारी होने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी। शनिवार तक गजट की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना है। दूसरी ओर आवास विकास की अधिग्रहण टीम अयोध्या में डेरा डाले हुए है। टीम ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यालय में अपना कैंप कार्यालय खोल दिया है।

नव्य अयोध्या के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली 1193 एकड़ भूमि में 1400 खसरे शामिल हैं। इसमें लगभग 4900 किसानों से भूमि ली जाएगी। आवास विकास व अयोध्या विकास प्राधिकरण की जो योजना है उसमें फिलहाल किसानों के सहयोग के आधार पर ही भूमि लेने का प्रस्ताव है। अगर किन्हीं परिस्थितियों में बात नहीं बनती है तो भूमि अधिपत्य अधिकारी के माध्यम से भूमि लिखाई जाएगी।

नव्य अयोध्या योजना में अयोध्या विकास प्राधिकरण भी लगभग 200 एकड़ भूमि का विकास करेगा। इसमें आवासीय योजना परवान चढ़ने की संभावना है। इसके लिए अभी आवास विकास परिषद व अयोध्या विकास प्राधिकरण में अनुबंध होना है। हालांकि इसकी तैयारी अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह ने प्रमुख सचिव आवास को पत्र लिखकर प्राधिकरण में रिक्त सचिव, उप सचिव, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, तीन सहायक अभियंता सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने का अनुरोध किया है। जिससे नव्य अयोध्या की विकास योजना परवान चढ़ सके।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com