लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से चोरी करने के मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। सीसीटीवी में पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
आगरा के थाना न्यू आगरा के लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। मंगलवार रात अज्ञात चोर ने राधा कृष्ण मंदिर से शिवलिंग का छत्र और लहरी चोरी कर ली थी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजपाल मगन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
विधायक डॉ.धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण कर अधिकारियों से जल्द खुलासे की मांग की थी। पुलिस को जांच के दौरान एक युवक खंदारी की ओर से हाईवे पर रात 12 बजे मुंह ढके और पीठ पर बैग लटकाए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सीसीटीवी में वही व्यक्ति सुबह चार बजे कौशलपुर पैदल जाते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे चिह्नित कर लिया है । डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal