यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय रातोंरात करोड़ों का मालिक बन गया. जानकारी के मुताबिक़, यहां शोजित नाम के शख्स ने 1.5 करोड़ दिरहम यानी करीब 28 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम लॉटरी में अपने नाम की है. इतना ही नहीं एक और भारतीय प्रवासी मंगेश मेनडे भी ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार को जीतने में सफल रहे हैं.

भारतीय मूल के शोजित ने लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम (40 लाख डॉलर या करीब 28 करोड़ रुपये) जीते हुए हैं और शारजाह में रहने वाले शोजित इस शुक्रवार को अबू धाबी ड्यूटी फ्री टिकट ड्रॉ में विजेता बने हैं. जिसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया है. शोजित ने इसके लिए एक अप्रैल को ऑनलाइन टिकट खरीदा था, लेकिन उन्हें बिल्कुल यह पता नहीं था कि वह जीते हैं और लॉटरी अधिकारियों ने उनसे बार-बार संपर्क करने का प्रयास भी किया था, पर वह फोन नहीं उठा रहे थे और बार-बार फोन काट रहे थे. खबर है कि हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने ‘खलीज टाइम्स’ से कहा कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते हैं तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी हमारा इरादा था, क्योंकि हमें पता था कि शोजित शारजाह में कहां पर रहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal