महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले सियासत में गर्माहट तेज हो गई है। राजीनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने तरम पर पहुंच गई है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा दावा करते हुए चुनाव आयोग का घेराव किया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले करीब 96 लाख फर्जी वोटर वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। उन्होंने इसे राज्य और देश के मतदाताओं का अपमान बताते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच और सफाई नहीं हो जाती, तब तक चुनाव न कराए जाएं।
राज ठाकरे ने ये बात रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि 96 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए हैं। सभी शाखा अध्यक्ष और ग्रुप प्रमुख घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करें। जब तक यह साफ नहीं होता, तब तक चुनाव न हों।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal