पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए एक नोटीफिकेशन जारी की है। दरअसल, पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने की प्रक्रिया में है। इसके तहत सरकार ने राज्य के 25 स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।
इन स्कूलों का नाम अब स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखा जाएगा। इसकी संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रख रहा है।
सरकार ने 2023 में शहीद भगत सिंह जी के गांव, सरकारी हाई स्कूल खटकर कलां के स्कूल का नाम भी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है। हरजोत बैंस ने कहा कि कल हम 25 और स्कूलों का नाम अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि धावक फौजा सिंह हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं और उनके गाँव ब्यास के स्कूल का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा। इससे छात्रों को बहुत प्रेरणा मिलेगी। मंत्री बैंस ने कहा कि एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर बने सभी सरकारी स्कूलों में उनके चित्र या पेंटिंग लगाई जाएंगी और उनका इतिहास भी बताया जाएगा ताकि विद्यार्थी अपने शहीदों के बारे में जान सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal