रामपुर दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है। मंगलवार को राज्यपाल के काफिले में अचानक एक तेल की गाड़ जा घुसी। घटना में डीएम रामपुर समेत कई अफसरों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मालूम हो कि राज्यपाल सोमवार को ही रामपुर पहुंचीं हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया। रामपुर पहुंचते ही वो रजा लाइब्रेरी के पुरस्कार वितरण व विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने ‘पढ़े रामपुर-बढ़े रामपुर’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की। वहीं आज सुबह राज्यपाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विशिष्ट अतिथि गृह में एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सलामी स्वीकार की। जिसके बाद वह गांधी समाधि पहुंचीं।
उन्होंने मनोहरपुर स्थित जूबलैंड एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने प्रशिक्षण केंद्र में जैविक सब्जियों व औषधियों के स्टॉल भी देखे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal