राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों के घर से भारी मात्रा में अघोषित रकम बरामद की गई है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने इनके घर से भारी मात्रा में ज्वैलरी भी बरामद की है.
इसके अलावा इनके कई लॉकर भी आयकर विभाग के संज्ञान में आए हैं. आयकर विभाग जब्त रकम, ज्वैलरी और लॉकर में बरामद धन की गणना कर रहा है.
इस बीच आयकर विभाग ने रतनकांत शर्मा, सुनील कोठारी, राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जाता है कि ये सभी कथित रूप से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के करीबी हैं.
बता दें कि आयकर विभाग ने इनके ठिकाने पर बीते दिनों राजस्थान, दिल्ली और मुंबई में छापा मारा था. आयकर विभाग की ये कार्रवाई राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल के बीच हुई है.
आयकर विभाग ने 13 जुलाई को दिल्ली-मुंबई और राजस्थान के अलग अलग जगहों पर इन लोगों के 43 ठिकानों पर छापा मारा था.
आयकर विभाग ने सीएम अशोक गहलोत के चार कथित करीबी लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इन सभी को आयकर की धारा 131 के तहत नोटिस भेजा गया गया है. आयकर की धारा 131 के तहत प्रावधान है कि आयकर अधिकारी पूछताछ कर सकें.
इस धारा के तहत अधिकारियों को व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार मिलता है. आयकर अधिकारी करदाता को अपने खाते-बही और दस्तावेजों को भी पेश करने को कह सकते हैं.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर ने इनके घर से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है, इसके अलावा इनके यहां से ज्वैलवरी, नगदी निवेश, अचल संपत्तियों का भी पता चला है. आयकर के अधिकारी अब इन संपत्तियों की गणना कर रहे हैं.