गैंगरेप पर दिनोदिन सरकारें कड़े कानूनों का हवाला दे रही हैं और नए कानूनों को बनाने को लेकर लगातार बहस जारी है, लेकिन गैंगरेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
अभी-अभी: वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी, दिखे महाप्रलय के संकेत अब पूरी दुनिया हो जायेगी तबाही…
इस बार मामला बिहार के अरवाल जिले का है जहां 10वीं की छात्रा को उसके घर से कुछ राजनैतिक गुंडों ने जबरन किडनैप कर सामूहिक बलात्कार कर, दर्दनाक मौत दे दी,
बता दें की यह घटना बिहार से 100 किमी दूर स्थित तेलपा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आजाद बिघा गांव में हुई। घटना गुरुवार तड़के 4 बजे की है।
सूत्रों, के मुताबिक, सभी आरोपियों की उम्र 25 साल से कम है जिन्होंने कथित तौर पर 18 साल की इस लड़की को उस समय अगवा किया जब वो घर में अपनी मां के साथ सो रही थी। लड़की की मां एक विधवा है।
केंद्र सरकार ने बनाया प्लान, आतंकियों को खोजकर चुनचुनकर मारने के आदेश
स्थानीय लोग जब सुबह के समय शौच करने खेत में गए तो उन्होंने लड़की के घर के पीछे वाले खेत में खून से लथपथ उसका शव पाया।लड़की के कपड़े फटे हुए थे और उसके शरीर पर निशान बने हुए थे, जिससे माना जा रहा है कि उसने बचने की काफी कोशिश की होगा। लड़की के मुंह में एक कपड़ा भी ठूसा हुआ था।
लड़की की मां चिंतामणी देवी ने कहा कि जब वह सुबह 5 बजे उठी तो बेटी घर पर नहीं थी। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बताया कि उनकी बेटी नहीं मिल रही।
पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। अरवाल के पुलिस उप-अधीक्षक (DSP) शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लड़की की हत्या तेज धार वाले हथियार से की गई है। डीएसपी ने कहा, “रेप और मर्डर की पुष्टि के लिए हम पोस्ट मार्ट्म रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal