समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, यह आग लेवल-3 में लगी थी, जिसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काफी भयंकर तरीके से आग की लपटें को उठते देखा जा सकता है। बताया गया कि गोदाम में भारी मात्रा में स्क्रैप मैटीरियल मौजूद था, जिसमें यह आग लग गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ), मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह आग मानखुर्द घाटकोपर लिंक रोड पर मंडला में कुर्ला स्क्रैप में लगी थी। बताया गया था कि आग यहां रखे स्क्रैप मैटीरियल और वेस्ट ऑयल ड्रम तक सीमित थी। यह पूरा गोदाम तकरीबन 15000 स्क्वॉयर फीट के इलाके में है।