कपल्स को नहीं मिलती प्राइवेसी
रूम लेना गैर-कानूनी नहीं
संचित सेठी बताते हैं कि, भारत में अभी तक अविवाहित जोड़े का कमरे किराए पर लेना गैर-कानूनी नहीं है। ऐसे में यदि आपके पास सरकारी पहचान पत्र है तो उनकी कंपनी किसी भी होटल में कमरे किराए पर दे सकती है। सेठी को यह स्टार्ट अप लेते हुए एक साल हो गया है और उन्होंने अपने कस्टमर्स को थोड़े समय के लिए भी कमरे किराए पर देने की सुविधा दी है। सभी होटलों में कोई भी रूम 24 घंटे के लिए ही बुक होता है। ऐसे में ये प्रेमीजोड़े जिनको कुछ घंटों के लिए ही कमरा चाहिए होता है, उनके लिए ये होटल मंहगे साबित होते हैं। सेठी ने अप्रैल 2015 में StayUncle नाम से बिजनेस शुरु किया और दिल्ली के कई होटल्स से टाई-अप कर लिया।
2000 रुपये होता है किराया
बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट पास आउट सेठी का कहना है, उनके पास 99 परसेंट अविवाहित जोड़े आते हैं जो रूम की डिमांड करते हैं। फिलहाल कंपनी ने नई दिल्ली में 34 और मुंबई के 10 होटल्स से टाई-अप किया है। इसके अलावा यहां आने वाले सभी कस्टमर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर भी काफी इंतजाम किए गए हैं। सेठी की यह कंपनी कपल्स को मैक्सिमम 8 घंटे तक की बुकिंग की सुविधा देती है और इसका एवरेज चार्ज 2000 रुपये है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal