बॉलीवुड के ब्यूटी क़्वीन और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी गेस्ट अपीयरेंस में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. रणबीर कपूर के साथ काम करके अपनी ख़ुशी जाहिर की है. माधुरी कहती है कि रणबीर कपूर चार्मिंग बॉय हैं. 
बता दें कि माधुरी दीक्षित अभिनेता रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में स्क्रीन कर चुकी हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक आइटम सॉन्ग ‘घागरा’ किया था जिसमें रणबीर कपूर ने उनके साथ डांस किया था. यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. हाल ही में माधुरी ने आगामी ‘बकेट लिस्ट’ में रणबीर की गेस्ट अपीयरेंस को लेकर कहा था कि रणबीर चार्मिंग बॉय है. जहाँ माधुरी अपनी आगामी मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 25 मई को महाराष्ट्र के सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है तो वहीँ रणबीर कपूर भी संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 29 जून को रिलीज़ की जाएगी.
माधुरी दीक्षित जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नज़र आएंगी. जिसमें वो अनिल कपूर के ऑपोसिट होंगी वहीँ माधुरी करण जौहर की आगामी फिल्म ‘कलंक’ में भी नज़र आएँगी. जो कि अगले साल रिलीज़ होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal