कांग्रेस ने राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस व चीन की चुनौतियों से निपटने के बजाय केवल ‘‘सत्ता लूटने का काम कर रही हैं”। राजस्थान में शुक्रवार को वायरल हुए दो कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला और कहा कि राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यंत्र में कथित रूप से शामिल शेखावत व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में मामला दर्ज होना चाहिए इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा के एक नेता संजय जैन की आवाज है।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है, उसकी परते खुलने लगी है।
कोरोना केस 10 लाख पार कर चुके,
आर्थिक महामारी व महंगाई ने लोगों की ज़िन्दगी दूभर कर दी,
चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कर रखा है,परंतु, मोदी सरकार व भाजपा सत्ता लूटने के षडयंत्र में लगी है! pic.twitter.com/jBp6LGZ5lP
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र हुआ बेनकाब!भाजपा कर रही ‘जनमत का अपहरण’ व ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’!
‘चीन’ व ‘कोरोना’ से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ का कुकृत्य कर रही भाजपा।
हमारा बयान: pic.twitter.com/nPh8jSh8OJ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में इस क्लिप में हुई कथित बातचीत को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा, ‘‘इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा व साजिश साफ है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है।” उन्होंने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाए, पूरी जाँच हो और अगर पद का दुरुपयोग कर जाँच प्रभावित करने का अंदेशा हो (जैसा प्रथम दृष्टि में प्रतीत होता है), तो वॉरंट लेकर शेखावत की फौरन गिरफ्तारी की जाए।”
उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पायलट भी आगे आकर ‘विधायकों की सूची’ भाजपा को देने के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें।” उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व मंत्री व विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा में नैतिकता बची है तो वह गजेंद्र सिंह शेखावत को बर्खास्त करे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal