रज्जू भैया विश्‍वविद्यालय में शिक्षकों के 92 पदों पर जल्द होगी भर्ती

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 92 पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से बताया कि परास्नातक स्तर के छह विषयों प्राचीन इतिहास, हिन्दी, राजनीति शास्त्र, कॉमर्स, समाजकार्य एवं अर्थशास्त्र में एक-एक प्रोफेसर व एसोसिएशन प्रोफेसर जबकि दो-दो असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती होगी।

यही नहीं विश्वविद्यालय अगले सत्र से स्व-वित्तपोषित रोजगारपरक पाठ्यक्रम जैसे फैशन डिजाइनिंग, डाइट एंड न्यूट्रिशन और योगा एवं मेडिटेशन आदि शुरू करेगा। विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास सीपीआई परिसर से तीन-चार महीने में सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी परिसर में शिफ्ट होगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में नई कार्यकारिणी, एकेडमिक काउंसिल आदि का गठन किया है। विश्वविद्यालय के परिनियम भी बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय से कॉलेजों की संबद्धता को ऑनलाइन कर दिया है। एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 75 प्रतिशत से अधिक नंबर नहीं देने की व्यवस्था खत्म कर दी है।

इसके चलते कृषि विषय के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। छात्रों की फीस बैंक में जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। कई सम्बद्ध कॉलेजों में शिक्षक नहीं हैं वहां भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अब 75 प्रतिशत से अधिक नंबर दिए जा सकेंगे। 95 प्रतिशत से अधिक नंबर देने पर संबंधित छात्र की कॉपी दोबारा से जंचवाई जाएगी। विश्वविद्यालय गेट पर धरना दे रहे स्ववित्तपोषित कॉलेज के शिक्षकों के लिए कहा कि वे विश्वविद्यालय के नहीं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com