चीन से तनाव के बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर जाएंगे. इस दौरे में उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी होंगे. लद्दाख में रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे.

भारत-चीन तनाव पर सबसे बड़ी खबर ये है कि LAC पर तनाव के ‘बादल’ बने हुए हैं. भारत-चीन के बीच तनाव लंबा चलेगा क्योंकि भारत और चीन के सैनिक इतनी जल्दी LAC पर पीछे हटने वाले नहीं हैं.
LAC पर तनाव को लेकर 30 जून को कोर कमांडर स्तर की हुई बातचीत में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति बनी है. लेकिन भारत-चीन के सैनिक अभी पीछे नहीं हटेंगे. LAC पर तनाव दूर करने पर सहमति बनी जरूर है लेकिन तनाव लंबा चलेगा. सेनाएं कब पीछे हटेगीं ये अभी तय नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal