राखी का पर्व हम सभी को बेहतरीन लगता है. इस पर्व को भाई-बहन का पर्व माना जाता है. ऐसे में हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि इस दिन लड़कियां खूब तैयार होती है.वहीं उन्हें अपने मेकअप से लेकर अपनी ड्रेस, हेयर स्टाइल तक का ख्याल रखना पड़ता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राखी के दिन आप कौन से हेयर लुक्स ट्राय कर सकती हैं. आइए बताते हैं.
# अगर आपके चेहरे की लंबाई उसकी चौड़ाई से अधिक है तो लंबे चेहरे पर बैंग्स बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं. इसी के साथ ही आप सेंटर फ्रेंच ब्रैड हेयर स्टाइल भी अपना सकती हैं. क्योंकि यह आपको एक बेहतरीन लुक दे सकती है. इसी के साथ यह ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी खूब अच्छी लगती है.
# वैसे आप चाहे तो साइड ब्रैड और स्ट्रेट हेयरकर सटी हैं. जी दरअसल यह एक सिंपल और सोबर हेयर स्टाइल है. इसे अपनाकर आप परफेक्ट दिख सकती है. इसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं. यह साड़ी पर बेहतरीन लगती है.
# अगर आप चाहे तो अपने बालों के सामने से पफ बनाकर अपने बालों को कर्ल भी कर सकती हैं. यह भी एक परफेक्ट लुक दे सकती है.
# अगर आप बेहतरीन दिखना चाहती हैं तो फ्रंट ट्विस्ट भी अपना सकती है. जी दरअसल इस हेयर स्टाइल को आप लहंगे, सूट व साड़ी के साथ बना सकती हैं. वैसे इसे बनाना भी बेहद आसान है और यह कम समय में बन जाती है.