उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली विजय मिश्र की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। विधायक के खिलाफ शनिवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर की ग्राम प्रधान उषा मिश्रा ने अपने लेटर पैड के दुरुपयोग के आरोप में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दो दिन पहले प्रधान के लेटर पैड के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच कर रही थी।
आरोप है कि प्रधान के लेटर पैड का दुरुपयोग करते हुए रिश्तेदार के साथ संपत्ति विवाद में फंसे विधायक के केस का स्थानांतरण भदोही से हटाकर अन्य जिले में स्थानांतरित करने की गुहार मानवाधिकार आयोग से लगाई गई थी।
सितंबर को पुलिस ने उनकी बेटी सीमा मिश्रा, पौत्र विकास मिश्र, गिरधारी पाठक और चार अज्ञात के खिलाफ धमकी, बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
धनापुर निवासी विधायक के रिश्तेदार सूर्य कमल तिवारी पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने गोपीगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र की बेटी, पौत्र समेत अन्य लोग लगातार फोन कर धमका रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal